स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच रविवार को खेला जाएगा, मुकाबला सिडनी के मैदान पर है, मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.20 से शुरू होगा.

मौसम का हाल

भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में अबतक दो मुकाबले हो चुके हैं, और दोनों ही मैच में बारिश ने खलल डाला है, सीरीज का पहला टी-20 मैच तो बारिश के बाद भी पूरा हो गया था, लेकिन सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में बारिश ने ऐसी बाधा डाली थी कि मैच ही रद्द करना पड़ा था. और अब सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, और बारिश की 20 परसेंट ही संभावना है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि सीरीज में तीसरे टी-20 मैच का रिजल्ट जरूर निकलेगा.

भारत के सामने सीरीज बराबर करने की चुनौती

टीम इंडिया के सामने सीरीज बराबर करने की चुनौती रहेगी, क्योंकि मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम सीरीज में जीत हासिल तो नहीं कर सकती, लेकिन सीरीज बराबर जरूर कर सकती है, वहीं ऑस्ट्रेलिया किसी भी कीमत पर सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में भी जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, ऐसे में सीरीज के इस आखिरी टी-20 मैच में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त जंग दिखने की उम्मीद है.