दूसरी बार ओम बिरला लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं. PM नरेंद्र मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक ले गए. इसके बाद जब मौका उन्हें बधाई देने का आया तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संविधान की रक्षा की उम्मीद जताई. इसके अलावा स्पीकर ओम बिरला से कहा कि आपका विपक्ष पर तो अंकुश चलता ही है. हमें उम्मीद है कि सत्ता पक्ष पर भी आप अंकुश चलाएंगे. यही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष अब पहले से ज्यादा मजूबत है. यदि सरकार देश की जनता की आवाज है तो विपक्ष भी जनता का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप संविधान की रक्षा करेंगे और विपक्ष को भी मौका दिया जाएगा.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इस भाषण के जरिए स्पीकर और एक तरह से सरकार पर भी निशाना साधा. फिर चिराग पासवान की बारी थी, जो खुद को पीएम मोदी का हनुमान भी कहते हैं. उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप जब एक अंगुली किसी की ओर उठाते हैं तो बाकी की 4 अंगुलियां आपकी ओर उठती हैं. चिराग पासवान ने कहा, ‘कई बार जब विपक्ष के द्वारा कई बातें कही जाती हैं तो मैं कहूंगा कि जब आप एक अंगुली किसी की ओर उठाते हैं तो बाकी आपकी तरफ उठती हैं.’
डिप्टी स्पीकर की मांग पर भी विपक्ष को सुना गए चिराग
चिराग पासवान ने कहा, ‘सत्ता पक्ष से जब आप उम्मीद करते हैं तो यह भी ध्यान रखें कि कई राज्यों में जहां आपकी सरकारें हैं, वहां भी स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों ही आपके हैं. इसलिए आप जैसे आचरण की उम्मीद दूसरे से करते हैं तो आपको भी वैसा ही व्यवहार दिखाना चाहिए.’ लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान ने स्पीकर ओम बिरला की तारीफ में कहा कि आपने 17वीं लोकसभा में युवाओं और महिलाओं को प्रोत्साहित किया था. यह बहुत सराहनीय कदम था.
अब जनता के लिए काम करने का वक्त
चिराग ने कहा कि आपने बीते 5 सालों में हर तरह के विचार को रखने का मौका दिया था. बीते 5 सालों में आपने जो फैसला लिए थे, उसने संविधान की मर्यादा को कायम रखा और लोकतंत्र को भी मजबूत किया. हम लोगों को जहां चुनाव लड़ना था, लड़ चुके हैं. अब हमारे ऊपर जिम्मेदारी है कि अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को रखें और देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी के साथ काम करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक