चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा में चोरी करने वाले बुजुर्ग महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देती थी. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इस मामले में सराफा थाना पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला उषा शाहसी को गिरफ्तार किया गया है. ई-रिक्शा महिला चालक ने शिकायत की थी कि उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपने रिक्शा में बैठाया था. तभी उनके पर्स 2000 रुपए चुराते उसे पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया. पूछताछ में आरोपी महिला ने आगरा की दंपति से सोने चांदी के जेवरात चुराना स्वीकार किया.
वहीं परदेशीपुरा में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति के बैग से महिला ने 1 लाख रुपए चुरा लिए थे. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि राजवाड़ा के आसपास कई तरह के बाजार लगते हैं और वहां पर काफी भीड़ होती है. इस भीड़ का फायदा उठाकर बुजुर्ग महिला चोरी करती थी.
इंदौर में नशा मुक्ति अभियान का समापन, सामाजिक संगठन और पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक