मथुरा. श्रीराधाजी पर टिप्पणी करके कथावाचक प्रदीप मिश्रा बुरी तरह से फंस गए हैं. देशभर के साधु-संत इस बयान को लेकर प्रदीप मिश्रा का विरोध कर रहे हैं. यह मामला थमा नहीं और ब्रह्मर्षि कुमारस्वामी का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण पर विवादित टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं. कुमारस्वामी ने श्रीकृष्ण को चरित्रहीन और हिंदुओं को चोर-डाकू बताया है.
प्रदीप मिश्रा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब लोगों को बीज मंत्र देकर इलाज करने और लाखों लोगों की भीड़ जुटाने वाले कुमार स्वामी द्वारा सनातन के खिलाफ बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में कुमारस्वामी ने भगवान श्रीकृष्ण को चरित्रहीन बताया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की 16108 रानियां थीं. ये काम कोई चरित्रवान नहीं कर सकता.
इसे भी पढ़ें – संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक प्रदीप मिश्रा बीच हुई सुलह? शिष्यों ने बताई पूरी सच्चाई, जानिए क्या कहा…
वीडियो वायरल होने के बाद धर्म नगरी मथुरा के साधु-संतों का गुस्सा कुमार स्वामी के खिलाफ देखने को मिल रहा है. जिनके द्वारा एक बैठक कर कुमार स्वामी द्वारा बोले जा रहे अपशब्द और बयानबाजी का विरोध किया है. जहां साधु-संतो ने विरोध करते हुए कहा है कि कुमार स्वामी जैसे लोग सनातन के खिलाफ काम कर रहे हैं और भगवान राधा कृष्ण के मंत्र बोलकर व लोगों को बीज मंत्र देकर अपना इलाज का कार्यक्रम करते हैं.
साधु-संतों में भारी गुस्सा
मगर उनके द्वारा राधा कृष्ण और सनातन धर्म के विरोध में बोलना शर्मनाक है और इस तरह के शब्दो को सुनकर यही लगता है कि वो न ही हिंदू है और न ही सनातन के मानने वाले. हमारी मांग है कि अगर वो सनातन के अनुयाई है तो इस तरह से धर्म के खिलाफ, श्रीकृष्ण, राम, भगवान भोलेनाथ या अन्य किसी सनातन धर्म के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए और हमारी मांग है कि वो इस तरह के वीडियो को तुरंत डिलीट करें. इस दौरान महंत महान डॉक्टर आदित्यानंद गिरी महाराज, पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ महाराज, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, आचार्य मनु महाराज, ईश्वर चंद्र हरि रावत जितेंद्र शास्त्री रामकुमार तिवारी, संदीप शास्त्री आदि लोगों को उपस्थित रहे.
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने किया विरोध
ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी में पहुंचीं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र पर की गई टिप्पणी के विरोध में कहा कुमार स्वामी पहले अपने गिरेबान में झांकें. हिमांगी सखी ने कहा, भगवान श्रीकृष्ण के प्रति गलत भाव रखने वाले ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी पहले खुद को देखें, वे क्या कर रहे हैं. जिनका चरित्र स्वयं ही खराब हो, वह भगवान के प्रति ऐसी ही सोच रख सकते हैं. सखी ने कहा, अगर कुमार स्वामी के आश्रम की जांच की जाए तो सारा काला सच सामने जा आएगा कि वे कितने चरित्रवान हैं. भगवान श्रीकृष्ण के प्रति कुमारस्वामी की टिप्पणी निंदनीय है और वह भगवान से प्रार्थना करती हैं कि कुमार स्वामी को सद्बुद्धि दें.
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक