कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से गायों का कंकाल मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कटंगी के पास करीब 50 से ज्यादा गाय और गोवंश के सिर और अन्य अंग बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि अवशेष कई दिन पुराने हैं। 

Seoni Cow Slaughter Case: गोवंश हत्याकांड में जांच तेज, जहां सिर काटकर की थी 50 गायों की हत्या, वहां पहुंचे कमिश्नर और IG

गायों का इतनी बड़ी संख्या में अवशेष मिलने की सूचना पर हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कटंगी थाना पुलिस को सूचना दी गई है। कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटंगी नगर से सटे हुए पहाड़ मेंअंग बरामद किए गए हैं। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 

मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारियों और वेटरनरी के चिकित्सकों ने गोवंश और अन्य जानवरों के अवशेषों को जब्त कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि गोवंश और अन्य जानवरों के अवशेष काफी पुराने हैं और वे कंकाल में तब्दील हो चुके हैं।

रेत माफियाओं की दबंगई: खनिज विभाग की टीम पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, सरिया से किया हमला, बंदूक की नोक पर खाली वाहन लेकर भागा

जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक गोवंश के अवशेषों और का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आसपास के लोग ही मरी हुई गायों को तो नहीं फेंक गए थे। या बीमार गाय तो नहीं मर गई। या फिर वाकई में गाय की हत्या जैसी कोई बात है।

फिलहाल कटंगी इलाके में एक साथ आधा सैकड़ा गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई है। दो दिन पहले ही कटंगी के ही मोहला मोड इलाके में एक गाय के बछड़े का सिर और अन्य अंग भी बरामद हुए थे। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m