भिंड। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. उनमें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. ताजा मामला भिंड जिले से सामने आया है. जहां सराफा व्यापारी के साथ लूट की कोशिश की गई है. बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकामयाब रहे और व्यापारी सहित एक अन्य शख्स को गोली मार दी. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना लेहार थाना क्षेत्र के पुरानी गल्ला मंडी के पास की है. बताया जा रहा है कि साराफा व्यापारी महेश बेटे के साथ मंगला देवी माता मंदिर के पास स्थित अपनी दुकान बंदकर घर जा रहे थे. तभी बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें लूटने की कोशिश की. महेश को लूटता हुआ देख मुकुल नामक व्यक्ति ने बचाने के लिए दौड़ लगाई.

मां के नाम पर कलंक: पैदा होते ही नवजात को झाड़ियों में फेंका, हाथ पर लगे टैग से हुई पहचान  

इस दौरान बदमाशों ने सराफा व्यापारी और मुकुल को गोली मार दी. जिससे वे दोनों घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर रेफर कर दिया है. इधर, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके.

MP BREAKING: सिवनी के बाद अब यहां मिले गायों के 50 कंकाल, प्रशासन के उड़े होश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m