लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यटन के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान इको टूरिज्म के लोगो का अनावरण किया है. जिसमें सीएम योगी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. यहां इको टूरिज्म के लिए बहुत संभावनाएं हैं.
ओवैसी की जीभ कटाने वाले को मिलेगा 21 लाख इनाम, जानिए किसने किया ऐलान ?
दरअसल, सीएम योगी को पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं. पर्यटन के क्षेत्र में अधिक से अधिक विस्तार हो इसके के योगी सरकार लगातार प्रयासरत है. बुधवार को सीएम योगी पर्यटन से संबंधित एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होनें जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में पर्यटन के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है. जिसकी वजह से पर्यटकों का रूझान उत्तर प्रदेश में बढ़ा है. यूपी में इको टूरिज्म की बहुत संभावनाएं है. जिसको बढ़ावा देना बहुत जरूरी है.
आध्यात्मिक टूरिज्म बढ़ा
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है. जब से अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हुआ है तब से पर्यटकों का लगातार यहां आने लगे हैं. इन 6 महीनों में लगभग 2 करोड़ पर्यटक देश और विदेश से अयोध्या आ चुके है. साथ ही वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा वृंदावन को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यूपी में आ रहे हैं. जिसकी वजह से आध्यात्मिक टूरिज्म लगातार बढ़ता जा रहा हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक