मनीष जायसवाल, पन्ना। मध्य प्रदेश की पन्ना पुलिस के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी है, जहां डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 12 बोर का अवैध कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस, 02 धारदार तलवार, 01 बका एवं 01 लोहे की छड़ जब्त की है। बताया जा रहा है कि यह सभी आरोपी बेनी सागर मोहल्ला निवासी सरदार गुरविंदर सिंह उर्फ सोनू कोहली के घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।

रेत माफियाओं की दबंगई: खनिज विभाग की टीम पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, सरिया से किया हमला, बंदूक की नोक पर खाली वाहन लेकर भागा

पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी आरोपी उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से है, जो डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जिसकी जानकारी मुखबिर के द्वारा पुलिस को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने धरमसागर तालाब रिंग राउंड रोड के पीछे जंगल में  दबिश दी। जहां सभी आरोपी झाड़ियों के पीछे छिपे बैठे हुए थे। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इन सभी को पकड़ा।  

लोकायुक्त की कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ दबोचा, इस एवज में मांगी थी घूस  

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह बेनी सागर निवासी सरदार गुरविंदर सिंह उर्फ सोनू कोहली के घर में डकैती डालने के उद्देश्य से छिपे हुए थे। कोतवाली टीआई का कहना है कि यह पूर्व में भी कई प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। 

गिरफ्तार आरोपी – 

1. वजूद सिंह पिता प्रेम सिंह निवासी मुड़रा बादरा थाना पिपरई जिला अशोकनगर म.प्र ।

2. भीम सिंह पिता दातार सिंह पारधी निवासी ज्ञानपुरा गुलगाँव साँची रायसेन म.प्र. ।

3. राहुल बंजारा पिता केश कुमार बंजारा निवासी घूरपुर इलाहाबाद उ.प्र. ।

4. विष्णु बंजारा पिता बसंत बंजारा निवासी घूरपुर इलाहाबाद उ.प्र. ।

5. दुर्योधन पिता अनूप मेंगिया निवासी ज्ञानपुरा गुलगाँव साँची रायसेन म.प्र.।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m