सुजान सिंह, (अमरवाड़ा) छिंदवाड़ा। Amrawara by-election: मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में उप चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। आज नाम वापसी का आखिरी दिन था। आज कांग्रेस के दो डमी समेत 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया। कांग्रेस नेता नवीन मरकाम और जतन उईके ने नाम वापस लिया है।
दरअसल इंदौर में अक्षय कांति बम के घटनाक्रम से बचने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनाई थी। इस वजह से कांग्रेस के ऑफिशियल कैंडिडेट धीरेन शाह के अलावा दो और नेताओं से नामांकन भरवाए थे।
अमरवाड़ा उपचुनाव में अब रहेंगे 9 प्रत्याशी
अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर 16 प्रत्याशियों ने अपना नाम दाखिल किया था। कांग्रेस का डमी कैंडिडेट शोभाराम भलावी अभी भी मैदान में है।
नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थी
1 नरेश भारती 2
2 नवीन मरकाम
3 भगवान दास भारती
4 जतन उईके
5 महेश कुमार इनवाती
6 धर्मेंद्र
7 अन्नसारी धुर्वे
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों अमरवाड़ा आदिम जनजाति निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का उप निर्वाचन मैदान में अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य की राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी
1 कमलेश प्रताप शाह
2 धीरन शाह
रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य की राजनीतिक दलों के अतिरिक्त अभ्यर्थी
1 चंद्रदीप टेकाम
2 देवरावण भलावी
3 राजकुमार सरयाम
4 रीता मरकाम
5 अतुल राजा उईके
6 पवन सर सरेआम
7 शोभाराम भलावी कांग्रेस डमी कैंडिडेट मैदान में मौजूद हैं