अजयारविंद नामदेव, शहडोल। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारी को शहडोल कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। वही कार्य में गंभीर उदासीनता बरतने वाले तीन राजस्व अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।  

डकैती से पहले गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे: व्यापारी के घर लूट का बना रहे थे प्लान, पांच आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार 

कलेक्टर तरुण भटनागर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के उदासीनता बरतने पर शहडोल जिले के एक तहसीलदार गोहपारू लक्ष्मण पटेल एवं प्रभारी नायब तहसीलदार ब्यौहारी शिवकुमार सिंह, नायब तहसीलदार गोहपारू रामकिशोर पद्माकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  

Nursing Exam Calendar Released: नर्सिंग छात्रों के लिए खुशखबरी, परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब होगा एग्जाम

राजस्व प्रकरण अन्तर्गत जिले में नक्शा तरमीम कार्य की प्रगति समय ई-केवायसी एवं पीएम किसान योजना से संबंधित कार्य कराये जाने के उद्देश्य से विशेष राजस्व अभियान 1 मई  से 25 मई तक प्रचलित था। कार्य में गंभीर उदासीनता बरतने के कारण तीनों राजस्व अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। वहीं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीर लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के दिए निर्देशों की अवहेलना करने वाले ब्यौहारी तहसील के पटवारी  रामदिन सिंह, गोहपारू गजराज सिंह एवं सुश्री प्रिया पटेल को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m