बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक दरोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली. गोली कनपटी में लगी और चीरते हुए दूसरी ओर निकल गई. मृतक के पास से एक सुनाइड नोट भी मिला है. जिसमें माइग्रेन का जिक्र किया गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के कोठी थाने की है. जहां दरोगा के पद पर पदस्थ कानपुर निवासी 30 वर्षीय अरुण कुमार यादव ने गाली मारकर खुदकुशी कर ली. दरअसल, बुधवार की शाम देर तक वह कमरे से नहीं निकले तो दूसरे पुलिसकर्मी देखने पहुंचे. खिड़की से झांकने पर अंदर दरोगा का शव दिखाई पड़ा. दरोगा ने खुद को गोली मार ली थी. जिसके बाद कोठी थाने समेत जिले के आलाधिकरियों में हड़कंप मच गया.
सनकी आशिक ने कर दिया ऐसा कांड, आधे रास्ते से बारात लेकर वापस लौटा दूल्हा, जानिए पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते एसपी दिनेश कुमार सिंह सहित सभी पुलिस अधिकारी आनन-फानन में थाने पहुंचे और शव को कब्जे में लिया गया. वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. मृतक 2023 बैच के दरोगा थे. उसकी शादी भी नहीं हुई थी और वह यहीं पर रहकर ड्यूटी करते थे. सीओ हैदरगढ़ हर्षित चौहान ने बताया कि सुसाइड नोट में माइग्रेन की बीमारी का उल्लेख किया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक