अमित मंकोडी,आष्टा (सीहोर)। मध्यप्रदेश में एकबार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सीहोर जिले के आष्टा में भोपाल इंदौर हाइवे पर किलारामां के पास बीती रात एक कार आइशर मालवाहक वाहन में घुस गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पार्वती थाना प्रभारी प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया है कि कार क्रमांक एम पी 09 सी आर 7015 इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। किलेरामा मोड़ पर रात साढ़े 12 बजे के करीब कार भोपाल तरफ जा रहे आइशर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जी ए 8767 में घुस गई। जिसके कारण कार सवार खजूरी सड़क भोपाल थाना अंतर्गत ग्राम खाटखेरी धामनोद निवासी 54 वर्षीय रूपसिंह पिता मानसिंह ठाकुर, 39 वर्षीय महेश पिता रघुनाथ सिंह और खजूरी सड़क निवासी सुनील पिता सुजान मेवाड़ा की दर्दनाक मौत हो गई। भोपाल इंदौर हाईवे सहित अन्य मार्गों पर इन दिनों दुर्घटनाएं तेज रफ्तार के कारण हो रही है। सबसे ज्यादा भोपाल इंदौर हाईवे पर दुर्घटनाएं हो रही है जो की चिंता का विषय है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक