हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खाकी की गुंडागर्दी सामने आई है। दरअसल, एक पुलिसकर्मी पर सब्जी विक्रेताओं से फ्री में सब्जी लेने का आरोप लगा है। विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगा है। सब्जी व्यापारियों ने इस मामले उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने डीसीपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
इंदौर के डी.आर.पी. लाईन क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने सब्जी विक्रेताओं से फ्री में सब्जी लेने और विरोध करने पर धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ितों के मुताबिक, पवन शर्मा नाम का एक पुलिसकर्मी जो कथित तौर पर थाना परदेशीपुरा से संबंधित है। नियमित रूप से कालका माता मंदिर के पास भंडारी ब्रिज के नीचे स्थित सब्जी विक्रेताओं से सब्जी फ्री में लेने के लिए धमकाता है।
घटना की शिकायत करते हुए अनिता कुशवाह, निहाल कुशवाह, देवेंद्र पंवार, संजय कुशवाह, राहुल कुशवाह, सुंदरलाल वर्मा, प्यारेलाल पंवार, जितेंद्र सेंगर और धनन्जय ने बताया कि 26 जून की सुबह 8 बजे पवन शर्मा ने उनकी दुकान पर आकर गाली-गलौच की और फ्री में सब्जी देने की मांग की। जब विक्रेताओं ने इसका विरोध किया तो पवन शर्मा ने उनके छोटे भाई तरूण कुशवाह को जबरदस्ती उठा लिया और थाने ले गए। इस दौरान उसने उनकी दुकान से तोलकांटा और पेटीएम मशीनें भी जब्त कर लीं।
27 पटवारियों को नोटिस: संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई, ये रही वजह
विक्रेताओं का दावा है कि थाने में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और पुलिसकर्मी पवन शर्मा ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उन्हें बार-बार धमकाया। विक्रेताओं का आरोप है कि पवन शर्मा ने उनकी दुकान को नुकसान पहुंचाने, मकान तोड़ देने और झूठे केस में फंसाने की धमकियां दीं। पीड़ित विक्रेताओं ने मानव अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस मामले में DCP से उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक