कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अमानक और कम गेहूं खरीदी को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में वेयर हाउस के मालिक सहित 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर वेयर हाउस और खरीदी केंद्र प्रभारियों में हड़कंप मच गया है.

इस कार्रवाई को लेकर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि गेंहू हो या फिर धान किसी भी खरीदी में अनियमितता करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारी ने मझौली थाने में जगदीश वेयर हाउस के मालिक सहित सात के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. जिसमें खरीदी केंद्र प्रभारी, गोदाम प्रभारी, सर्वेयर के भी संलिप्तता पाई गई है.

वेयर हाउस से 1600 क्विंटल गेहूं गायब: मालिक समेत 7 लोगों को नोटिस, दोषियों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को सौंपी जांच रिपोर्ट

बता दें कि हाल ही में सिहोरा SDM ने 2024-25 में खरीदा गया गेंहू जिसे कि दुर्गा स्व सहायता समूह के द्वारा खरीदी करवाने के बाद जगदीश वेयर हाउस में रखा गया था. जिसका निरीक्षण किया तो वहां पर न सिर्फ अमानक गेहूं मिला, बल्कि 40 लाख रुपए के गेहूं का हेरफेर भी हुआ था. वेयर हाउस में इस गड़बड़ी की जानकारी कलेक्टर को दी गई. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर जांच दल बनाया गया. जिसमें कि डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी की टीम ने मौके पर जाकर जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा.

खाकी की गुंडागर्दी: फ्री में मांगी सब्जी, विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की दी धमकी, व्यापारियों ने लगाई न्याय की गुहार

जांच में करीब 40 लाख रुपए के गेहूं की गड़बड़ी पाई गई. जिस पर अनीना लोधी, प्रकाश चंद कुशवाहा, दुर्गा विश्वकर्मा, केशव राय, अखिलेश राय, संदीप राजपूत और गनपत पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कलेक्टर ने बताया कि जगदीश वेयर हाउस में जितना गेहूं पोर्टल में दर्ज किया गया था. जांच के दौरान उतना गेहूं नहीं मिला. जांच में यह भी पाया गया कि वेयर हाउस में अमानक गेहूं खरीद कर रखा गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m