केंद्रपाड़ा. ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक गांव में दो समूहों के बीच भूमि विवाद में हिंसक झड़प हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना राजकनिका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत संग्रामपुर गांव में बुधवार दोपहर को हुई।
उसने बताया कि मृतक की पहचान सुशीला नायक (58) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हिंसक झड़प के दौरान लकड़ी के तख्ते से हमला किए जाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।
उसने बताया कि सभी घायलों को केंद्रपाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उनमें से दो की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। राजकनिका पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप ढ़ल ने बताया कि ऐसा संदेह है कि संपत्ति विवाद में यह हिंसक झड़प हुई।
उन्होंने कहा, ”इस घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जबकि अन्य आरोपी गांव से भाग गए हैं। हम उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।” इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत