सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (MP Assembly Monsoon Session) 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee Meeting) बुलाई है। जिसमें एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। इस मीटिंग में संगठन चुनाव (BJP Organization Elections) को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही बीजेपी सदस्यता अभियान (Membership Campaign) की तारीख और कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा अगली रणनीति
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जुलाई महीने के पहले हफ्ते में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। एमपी में अब तक की सबसे बड़ी चुनावी सफलता के बाद भाजपा इसे वृहद कार्यसमिति के रूप में आयोजित करेगी। इस बैठक में एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे।
ये दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल
बीजेपी कार्यसमिति की मीटिंग में आगामी होने वाले संगठन चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। इसके साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम का ऐलान किया जा सकता है। यह बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में से कोई एक नेता शामिल हो सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक