रणधाीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश छतरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां बस यात्री में महिला के बैग से गौमांस मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मांस को जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र का है. जहां आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस UP-91-T-3986 में सवार एक महिला के बैग से विहिप और बजरंग दल के लोगों ने गौमांस पकड़ा. जिसके बाद मौके पर जमकर हंगामा किया गया. इधर, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की बैग से 10 किलो गौमांस जब्त कर जांच के लिए लैब भेजा.

इंदौर हाईकोर्ट ने अंगदान की दी अनुमतिः परमिशन मिलते ही अस्पताल में भर्ती पिता और बेटी को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए लिया निगरानी में

यह भी बताया जा रहा है कि गौमांस राठ से हरपालपुर लाया जा रहा था. इस मामले में हरपालपुर थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम की धारा 11 के तहत केस दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों सिवनी और जबलपुर में बड़ी संख्या में गोवंश के शव मिले थे. इसके बाद से हिंदू संगठन लगातार नाराजगी है.

उज्जैन में गुंडों का आतंक, VIDEO: बदमाशों ने दुकानदार को पीटा फिर धमकाया, ‘हफ्ता नहीं दिया तो तेरी जान चली जाएगी’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H