Paris Olympics 2024: हॉकी इंडिया ने पेरिस में होने वाले आगामी ओलंपिक गेम्स के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. 16 सदस्यीय इस टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह करेंगे, जो तीसरी बार ओलंपिक में खेलेंगे, जबकि हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे. इस बार टीम में पांच नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो पहली बार ओलंपिक में भाग लेंगे.

बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. इस बार टीम की नजरे स्वर्ण पदक हासिल करने पर होगी. पेरिस ओलंपिक में 16 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह करेंगे, जबकि हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे. गोलकीपर पीआर श्रीजेश होंगे, और डिफेंस में हरमनप्रीत सिंह के साथ जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित और संजय शामिल होंगे. मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद खेलेंगे. फॉरवर्ड लाइन में अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह और गुरजंत सिंह होंगे. जो पांच खिलाड़ी अपना ओलंपिक डेब्यू करेंगे उनमें जर्मनप्रीत सिंह, संजय, राज कुमार पाल, अभिषेक और सुखजीत सिंह शामिल हैं.

पूल बी में टीम इंडिया के साथ है ये टीमें

पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा. भारतीय टीम को पूल बी में बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के साथ रखा गया है. भारत अपना अभियान 27 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू करेगा. इसके बाद 29 जुलाई को टीम का सामना अर्जेंटीना से होगा. फिर भारत 30 जुलाई को आयरलैंड से, एक अगस्त को बेल्जियम से और 2 अगस्त को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शेड्यूल

तारीखमैचसमयवेन्यू
27 जुलाई, शनिवारभारत बनाम न्यूजीलैंडभारतीय समयानुसार रात 9:00 बजेस्टेड यवेस-डु-मनोइर, पेरिस
29 जुलाई, सोमवारभारत बनाम अर्जेंटीनाभारतीय समयानुसार शाम 4:15 बजेस्टेड यवेस-डु-मनोइर, पेरिस
30 जुलाई, मंगलवारभारत बनाम आयरलैंडभारतीय समयानुसार शाम 4:45 बजेस्टेड यवेस-डु-मनोइर, पेरिस
1 अगस्त, गुरुवारभारत बनाम बेल्जियमभारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजेस्टेड यवेस-डु-मनोइर, पेरिस
2 अगस्त, शुक्रवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाभारतीय समयानुसार शाम 4:45 बजेस्टेड यवेस-डु-मनोइर, पेरिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H