कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. साथ पुलिस ने उसके एक साथी अन्य को धर दबोचा है. दोनों आरोपी सट्टे कारोबार और अवैध जहरीली शराब की तस्करी से जुड़े थे.
दरअसल, 30 अप्रैल को ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बिना नंबर की बाइक पर बैठे रौनक और उसके दो साथियों को रोका, लेकिन आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिस पर पुलिस ने कंपू थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और 307 का अपराध दर्ज किया था.
बस में मिला गौमांस : हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, UP से लाया जा रहा था MP, महिला के खिलाफ FIR दर्ज
इस मामले में एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। लेकिन घटना के बाद से ही रौनक बाथम लगातार फरार चल रहा था. पुलिस से बचने के लिए रौनक ने अपने घर पर रॉटविलर नस्ल के खतरनाक कुत्ते भी पाल रखा थ. जो अक्सर पुलिस का रास्ता रोक लेता था वह भाग जाता था. जिसके बाद पुलिस ने नगर निगम के दस्ते के साथ उसके पर घर दबिश दी.
इन कुत्तों को भी पकड़ा लिया. लेकिन रौनक भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने रौनक और उसके साथी अमन को कैंसर पहाड़िया पर घेराबंदी कर पकड़ लिया और अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास जुलूस निकाला. पुलिस का कहना है कि रौनक बाथम कंपू इलाके में सट्टा और अवैध जहरीली शराब का कारोबार करता है. और उसे पर लगभग एक दर्जन अपराध दर्ज है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक