रीत शर्मा, मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सेंट थामस स्कूल में आज गुरुवार को हंगामा हो गया. AVBP (अखिल भारतीय विधार्थी परिषद) के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्य गेट के शीशे और अंदर रखे टेबल कुर्सियों को भी तोड़ फोड़ दिया. यह हंगामा स्कूल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। तोडफोड़ और हंगामे के दौरान एक ABVP कार्यकर्ता घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा.

दरअसल, AVBP कार्यकर्ताओं का कहना है कि 9 जुलाई को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर छात्रों से चर्चा करने जब स्कूल पहुंचे तो पहले तो स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रर्ताओं को घंटों इंतजार करवाया. फिर कहा कि आप यहां नहीं आ सकते. हम यहां तिलक लगाने वालों, कलावा बांधने वालों को परमिशन नहीं करते हैं. इतना ही नहीं जब भारत माता के नारे लगाए गए तो उस पर भी रोका गया. स्कूल प्रबंधन ने कहा कि इस स्कूल में कोई छात्र संगठन नहीं चलते.

MP में फिर ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सियासत: उप नेता प्रतिपक्ष ने CM मोहन को लिखा पत्र, भ्रष्टाचार का किया दावा

ABVP जिला संयोजक विजय गर्ग ने बताया कि सेंट थामस स्कूल में विद्या की देवी माता सरस्वती और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर तक नहीं है. यही कारण रहा की हमने (ABVP) ने वहां तोडफोड़ की. फिर भी नहीं माने तो स्कूल मे ताला लगाकर और तोड़फोड़ करेंगे। मामले में सेंट थामस स्कूल के मैनेजर फादर जोनसन ने का कहना है कि तीन लोग ऑफिस आए और कहा कि 9 जुलाई को स्थापना दिवस का एक आयोजन है. जिसमें बच्चों को भगवा कपड़े पहनकर आना है.

पेपर लीक पर नकेल कसेगी मोहन सरकार: कड़ा कानून बनाने की तैयारी, परीक्षा अधिनियम में होगा संशोधन 

इस पर फादर जोनसन ने कहा कि बच्चे घर से सीधे आयोजन में जाए कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन बच्चे स्कूल आते है, उन्हें यूनिफोर्म पहन कर ही आना होगा. सरस्वती और विवेकानंद जी की नई तस्वीर लाकर स्कूल में लगाई गई. जिसके बाद मुख्य गेट पर बैठे नाराज ABVP कार्यकर्ता माने और प्रदर्शन खत्म किया. इधर मामले की जानकारी पुलिस से की गई. जिस पर पुलिस का कहना है कि शिकायत की आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

CM डॉ मोहन यादव ने CAA के तहत राज्य के पहले 3 आवेदकों को दिया भारतीय नागरिकता सर्टिफिकेट, MP गवर्मेंट की तरफ से किया स्वागत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H