सत्या राजपूत, रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से अल्पसंख्यक स्कूलों की जानकारी मांगी है. संचालनालय ने एक प्रपत्र जारी कर अल्पसंख्यक स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक आरटीई तहत अध्ययनरत विद्यार्थी की सूची मांगी है. निर्धारित प्रपत्र में एक सप्ताह के भीतर इसकी जानकारी भेजने को कहा गया है.
पत्र में कहा गया है कि अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम लागू नहीं है, इसके बावजूद अल्पसंख्यक स्कूलों की ओर से आरटीई की राशि मांगी जा रही है.
बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने हाल ही में इस संदर्भ में खबर प्रमुखता से उठाई थी. इसमें ग्लोरियस हायर सेकेंडरी स्कूल कृष्णा नगर 98 आरटीई के बच्चों का भविष्य अधर में लटका है. पहले यह स्कूल अल्पसंख्यक नहीं था बाद में इस श्रेणी में शामिल होने से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया, जिससे छात्रों के पालक चिंतित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक