India vs England T20 WC 2024 semifinal: टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड आमने-सामने है. दोंनो टीमों के बीच यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए है. अब इंग्लिश टीम को मैच जीतने के लिए 172 रन बनाने होंगे.
टॉस हरकार पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़ास नहीं रही. विराट कोहली (9) और ऋषभ पंत (4) कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद रोहित ने सूर्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई. रोहित ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां अर्धशतक लगाया. लेकिन जल्द ही फैंस की खुशी निराशा में बदल गई, जब आदिल रशीद ने रोहित को क्लीन बोल्ड किया. हिटमैन ने 39 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली.
रोहित के बाद सूर्या भी 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 23 रन बनाए. दुबे गोल्डन डक का शिकार हुए. अक्षर पटेल ने छह गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। रवींद्र जडेजा नौ गेंद में दो चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे.
हैट्रिक से चूके जॉर्डन
इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. हालांकि, भारतीय पारी के 18वें ओवर में जॉर्डन हैट्रिक से चूक गए. उन्होंने लगातार दो गेंद पर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को आउट किया था. जॉर्डन इस टी20 विश्व कप में एक हैट्रिक पहले ही ले चुके हैं. जॉर्डन के अलावा जोफ्रा आर्चर, सैम कुर्रन, रीस टॉपली और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट चटकाए.
रोहित के बतौर कप्तान 5000 रन पूरे
आज के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 37 रन बनाते ही रोहित ने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में 5 हजार से ज्यादा रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में बतौर कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके थे. अब इन दिग्गजों के खास क्लब में हिटमैन की एंट्री हो गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक