नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पुत्र की चाहत में मां ने अपने पति से कहा मैं पुत्र से मिलने जा रहीं हूं मुझे जाने दो, लेकिन इस बात को लेकर पति को बेहद गुस्सा आ गया और उसने पुत्र से हमेशा दूर रखने की ठान ली, तभी धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया। इस मंजर को देखने वालों की रूह कांप गई। इसके बाद आरोपी पति ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना ग्राम मनेरी थाना बहेला की हैं। पुलिस की माने तो कोटवार ने जानकारी दी कि 26 जून की सुबह पोस्ट ऑफिस में था तभी पता चला कि गांव के कैलाश हटीले ने अपनी पत्नी सरिता की हत्या कर दी है। कैलाश के घर जाकर खिड़की से देखा तो सरिता का शव खून से लथपथ दरवाजे के पास पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई।
गोवंश के अवशेष मिलने पर कटंगी हुआ बंद: सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठन, व्यापारियों का मिला समर्थन
इधर, कोटवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कैलाश हटीले के खिलाफ धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया। घटना के बाद दोपहर में आरोपी कैलाश हटीले ने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। वहीं शव की पीएम रिपोर्ट में पता चला कि किसी धारदार हथियार से सिर और गले में आई चोटों से मृत्यु हुई हैं। प्रकरण गंभीर होने के चलते पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और अनुसंधान के लिए निर्देशित किया। एसपी ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लांजी के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक दीपक शर्मा थाना बहेला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य एकत्र किए।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इसकी पत्नी पिछले ढाई साल से नागपुर में इसके छोटे लड़के रमेश के साथ रहती थी। अभी पांच महीने पहले ही साथ रहने के लिए समझौता कर लाया था। लेकिन पत्नि सरिता सुबह-सुबह लड़ने लगी और नागपुर जाने की जिद करने लगी, तो गुस्से में आकर धारदार कत्ती से पत्नि सरिता के सिर और गले में वारकर हत्या कर दी। आरोपी कैलाश हटीले से घटना में इस्तेमाल की गई कत्ती बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया हैं।
MP में ED का छापा: जौहरी परिवार के घर दी दबिश, जांच पड़ताल जारी…
इस मामले को लेकर उप निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि मृतिका और उसके पति के साथ कुछ वर्षों से उनके बीच वाद-विवाद होते रहता था। इसी कारण से सरिता नागरपुर निवासी अपने छोटे बेटे के पास रहती थी और करीब पांच माह पहले ही कैलाश ने समझौता कर घर लाया था। 26 जून की सुबह सरिता अपने बेटे के पास नागपुर जाना चाहती थीं। इसी बात को लेकर गुस्से में कैलाश ने उसकी हत्या कर दी। घटना के कुछ घंटे बाद आरोपी कैलाश ने सरेंडर कर दिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक