लुधियाना। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों और मैनपावर की कमी पर कहा कि पैरा मेडिकल स्टाफ की बहाली हो चुकी है। डाक्टरों की बहाली को लेकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो हजार डॉक्टरों की नियुक्ति की जानी है।
पहले चरण में पांच सौ डॉक्टरों की नियुक्ति होगी। जहां मेडिकल स्टाफ नहीं है, वहां भी तैनात किए जा रहे हैं। समय लगेगा, लेकिन सभी खामियों को दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने माना कि मेडिकल अफसरों की कमी है, क्योंकि कई डॉक्टर आगे की पढ़ाई के लिए जॉब छोड़कर चले जाते हैं, इसलिए इस मामले में नई नियुक्तियां की जाएंगी। मंत्री शुक्रवार को लुधियाना के सिविल अस्पताल में जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।
लुधियाना स्थित सबसे बड़े सिविल अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। सिविल अस्पताल में चिकित्सा सुविधा को अपग्रेड किया जा रहा है और मेजर सर्जरी यहां होगीं। मरीजों को पीजीआई रेफर नहीं किया जाएगा। हर तरह का इलाज यही होगा।
इसके लिए अस्पताल की इमारतों को भी बेहतर किया जा रहा है। इसके अलावा यहां स्टाफ की कमी, दवाइयों की उपलब्धता के लिए भी हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। इमारतों की रेनोवेशन राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा की मदद से किया जा रहा है। एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की मशीनें भेजी जा चुकी है। अर्बन कम्युनिटी सेंटरों को भी इससे जोड़ा जा रहा है, ताकि छोटी सर्जरी वहीं हो सके।
- कलयुगी बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, पहले मारी गोली फिर चाकू से किया वार, जानें पूरा मामला?
- इंदौर में खाद्य विभाग की छापेमार करवाई: तिरुपति बेकर्स में मिली भारी गड़बड़ी, गोडाउन किया सील
- कांग्रेस विधायक का विवादित पोस्ट: CG में 10 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद जवानों का जश्न नहीं आया रास! कहा- आधुनिकरण के नाम पर आदिवासियों को मारकर जश्न मना रहे
- लखनऊ में दिलजीत का कॉन्सर्ट : फैंस पर चढ़ा पंजाबी गानों का खुमार, जमकर थिरके पंजाबी सिंगर
- 2 पत्नी, 1 दिलरुबा और खूनीकांडः ‘हसीना’ को लेकर पिता की 2 बेटों से हुई लड़ाई, बाप को उतार दिया मौत के घाट, जानिए मोहब्बत में मर्डर की स्टोरी…