शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार पर बड़ा मंथन किया जाएगा। प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे लोगों से वन-टू-वन चर्चा होगी। चुनाव में मिली हार के कारणों को कांग्रेस तलाश रही है।

इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा हार के कारणों की समीक्षा के लिए तीन सदस्य फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है। कमेटी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, उड़ीसा के नेता सप्तगिरी उलका और गुजरात के जिग्रेश मेवाणी शामिल है। कमेटी के सभी सदस्य 29 और 30 जून को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के हारे लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

लोकायुक्त की कार्रवाईः संकुल का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m