लुधियाना. जम्मू के ग्रेटर कैलाश का रहने वाला तुषार ठाकुर 19 मई को एसएसबी का इंटरव्यू देने जम्मू से अहमदाबाद जा रहा था. ट्रेन में टॉयलेट के पास तीन युवक सिगरेट पी रहे थे. तुषार ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो तीनों ने उसे उठाकर चलती ट्रेन से फेंक दिया. उसकी रीढ़ ही हड्डी टूट गई है.
फिलहाल, तुषार डीएमसी लुधियाना के आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों का कहना है कि तुषार जिंदगी भर चल फिर नहीं सकेगा. तुषार ने थोड़ा होश में आने के बाद जीआरपी को ईमेल के जरिये पूरी घटना की जानकारी दी. एसएचओ जीआरपी थाना जतिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. अस्पताल में भर्ती तुषार के पिता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि तुषार सेना में अफसर बनना चाहता था, लेकिन बदमाशों ने उसे वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया.
ईमेल में लिखा-आरोपी सामने आए तो पहचान लूंगा
अस्पताल में भर्ती तुषार ने जीआरपी को ईमेल लिखा- ट्रेन में टॉयलेट के पास खड़े होकर तीन युवक सिगरेट पी रहे थे. मैंने उनको ऐसा करने से मना किया और टॉयलेट में चला गया. जैसे ही बाहर निकला, उन्होंने मुझे उठाकर चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. अगर मैं उन लोगों को देखूंगां तो पहचान लूंगा.
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत