आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में दो बच्चों का साहस का देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां दो बच्चे एक गांव से सात किलोमीटर का सफर तय कर जिलाधिकारी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. जहां बच्चों ने अपनी फरियाद अधिकारियों को सुनाई. जिससे वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. दोनों ने अधिकारियों को बताया कि कहा कि हमने अखबार में पढ़ा है कि सीएम अंकल तालाबों पर कब्जा नहीं होने देंगे, लेकिन हमारे गांव में कुछ लोग तालाब पर मिट्टी डालकर कब्जा कर रहे हैं. उसी की शिकायत करने हम यहां आए हैं.

बड़ा हादसा टला: बरेली में मालगाड़ी दो हिस्सों में बटी,कई ट्रेनें घंटों प्रभावित रही

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे हाथ में सफेद कागज लेकर बीते बुधवार को जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचते थे. जहां ऑफिस के कमरे में घुसते ही पूछते हैं कि डीएम साहब यहीं बैठते हैं. उनको बताया जाता है कि आज डीएम साहब बाहर हैं. सामने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय सतीश कुशवाहा सुनवाई कर रहे थे. बच्चे उनके सामने पहुंचकर कहा कि अंकल मेरा नाम पीयूष है, ये मेरा भाई विनय है.

फिर सुर्खियों में राजा भैया की पत्नी, इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार

हम जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर आए हैं. उनकी बातें सुनकर सभी लोग हैरान रह गए. फिर पूछने पर बताया कि हमारा गांव सुचेता है. वहां पर लगभग 100 साल पुराना तालाब है. जहां कुछ लोग मिट्टी डालकर उसे कब्जा कर रहे हैं. अगर तालाब पर कब्जा हो गया तो वर्षा का पानी भरेगा और उसमें गंदगी और मच्छर पैदा होंगे.

बच्चों की मुलाकात जिला अधिकारी से तो मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन मौके पर सुनवाई कर रहे एसीएम ने शिकायत पढ़ी और उस शिकायत पर मार्क करते हुए तहसील में जाकर एसडीएम को देने के लिए कहा. एसडीएम कार्यालय में शिकायत पत्र जमा कर दिया गया है.

3 बच्चो की मां दुल्हन बन पहुंची प्रेमी के घर: शादी से किया इनकार तो ढोल नगाड़े के साथ धमक पड़ी, बिना शादी के 9 साल तक मनाई सुहागरात

पीयूष और विनय ने कहा कि तालाब से कब्जा हट जाए और इसकी ठीक तरीके से सफाई हो जाए. हालांकि जिला अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने कहा कि सुचेता गांव में तालाब पर कब्जे की शिकायत मिली है. टीम भेज कर जांच कराई जाएगी. अगर शिकायत सही मिलती है, तो तालाब से कब्जा हटाया जाएगा. दोनों बच्चों के साहस की खूब चर्चा हो रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m