स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच सिडनी में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत हासिल कर ली है. सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों में सबसे सफल गेंदबाज रहे क्रुणाल पंड्या, उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो अबतक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है।सिडनी टी-20 में पंड्या का शानदार खेल
सिडनी टी-20 मैच में क्रुणाल पंड्या ने शानदार खेल का नजारा पेश किया, पंड्या ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. और इसी के साथ क्रुणाल पंड्या ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दरअसल क्रुणाल पंड्या ने सिडनी टी-20 मैच में 4 विकेट हासिल किए, इससे पहले कोई भी फिरकी गेंदबाज इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में एक ही मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सका है, क्रुणाल पंड्या ऐसे पहले फिरकी गेंदबाज बने हैं. और अपने इसी शानदार गेंदबाजी की बदौलत अब क्रुणाल पंड्या एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.