लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर शुक्रवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें एमएलसी और अगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान प्रत्याशी के नाम को लेकर मंथन किया गया. बताया जा रहा है कि करीब 10 लोगों के नाम का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को दिया जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश के बीजेपी के मंत्रियों का सम्मान समारोह को लेकर भी चर्चा की गई.
Paper Leak: बेदीराम के बाद OP Rajbhar की मुश्किलें बढ़ना तय ! BJP ने लिया ये फैसला
दरअसल, लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद भाजपा ने पहली कोर कमेटी की बैठक की है. जिसमें कई मुद्दों को लेकर मंथन किया गया .जिसमें सपा के पूर्व सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सीट खाली हो गई थी. लेकिन अब उस सीट पर उपचुनाव होना है. प्रत्याशी के नाम चयन को लेकर बैठक में मंथन किया गया है. उपचुनाव के लिए करीब 10 लोगों का नाम पैनल केंद्रीय नेतृत्व को दिया जाएगा.
फिर सुर्खियों में राजा भैया की पत्नी, इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार
इसी के साथ बैठक में यह फैसला भी किया गया कि 14 जुलाई को भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक होगी. जिसमें भाजपा यूपी की मंत्रियों का सम्मान समारोह करेगी. इस समारोह में पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों का भी सम्मान किया जाएगा. आज की बैठक में डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी बैठक मौजूद रहें
गौरतलब है कि प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर बीजेपी की लगातार तैयारियां जारी है. उपचुनाव 6 महीने के भीतर हो सकता है. जिसमें गाजियाबाद, मीरापुर, आयोध्या, बदहाल, कटहरी, आयोध्या, मंझावन, फूलपुर, खैर शामिल है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक