शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बालाघाट और छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। सीएम बालाघाट में नक्सलियों को ढेर करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित करेंगे। हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल के 28 जवानों को यहां आउट ऑफ प्रमोशन  मिलेगा।  1 अप्रैल को एनकाउंटर में जवानों ने दो कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था। सीएम मोहन सुबह 11.40 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से शहीद स्मारक में जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद पुलिस लाईन स्थित कार्यक्रम स्थल पर शिरकत करेंगे। दोपहर 12 बजे बालाघाट में किसान सम्मेलन और आभार समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री यादव दोपहर 1.15 बजे बालाघाट से छिंदवाडा के सिंगोड़ी पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे।

अमरवाड़ा उपचुनाव में मुख्यमंत्री मोहन यादव पार्टी के पक्ष में करेंगे धुआंधार प्रचार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 29 जून शनिवार को छिंदवाडा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में सिंगोड़ी और हर्रई में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री यादव दोपहर 1.15 बजे बालाघाट से छिंदवाडा के सिंगोड़ी पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे। दोपहर 3.20 बजे हर्रई, विधानसभा अमरवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव शाम 4.30 बजे समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे और शाम 6.25 भोपाल पहुंचेंगे।

 मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बुरी हार का आज होगा ‘पोस्टमार्टम’!

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बुरी हार का आज पोस्टमार्टम होगा। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर 2 दिन का मंथन होगा। आज और कल मध्यप्रदेश कांग्रेस की बैठक होगी। AICC की तरफ से बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग समिति बैठक करेगी। भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से बैठक शुरू होगी। आज लोकसभा में हारे हुए  प्रत्याशियों को बुलाया गया है। हारे प्रत्याशियों से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य वन टू वन चर्चा करेंगे। बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों से हार के कारण पूछे जाएंगे। 

प्रत्याशियों से पूछने के बाद बड़े नेताओं के साथ बैठक होगी। 30 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई चुनावी समितियों के सदस्यों से चर्चा होगी। पृथ्वीराज चव्हाण, सप्तगिरि उल्का और जिग्नेश मेवाणी बैठक लेंगे।तीनों नेताओं को हार पता करने की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक के बाद हार की रिपोर्ट आलाकमान को दी जाएगी। रिपोर्ट के बाद जिम्मेदार नेताओं पर एक्शन होगा।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m