Rajasthan News: प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। खासतौर पर बारा जिले में कांग्रेस के नेताओं पर लगातार एफआईआर दर्ज हो रही है। अब एक बार फिर पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, नगर परिषद की सभापति ज्योति पारस सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि यह मामला भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शिवराज महावर ने बारां कोतवाली में दर्ज करवाया है।
पार्षद शिवराज महावर के द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार ज्योति पारस ने पति कैलाश पारस, विष्णु गर्ग, राहुल शर्मा ने प्रमोद भाया के पद का फायदा उठाते हुए अस्पताल रोड पर अग्रवाल धर्मशाला के पास पड़ी खाली भूमि का नाम मात्र शुल्क में पट्टा बनवाकर फर्जीवाड़ा किया है। उनका कहना है कि वह जमीन करोड़ों रूपए की है।
कोतवाली सीआई रामबिलास मीणा के अनुसार पार्षद शिवराज महावर के द्वारा पूर्व मंत्री प्रमोद भाया, सभापति ज्योति पारस समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी करीब आधा दर्जन के आसपास मुकदमे मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किए जा चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अयोध्या में होगी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की धूम, विशेष अनुष्ठान के साथ भक्तिमय होगा वातावरण, यहां है कार्यकर्म की पूरी जानकारी
- धान खरीदी के लिए अनशन : भूख हड़ताल पर बैठे युवक को समर्थन देने पहुंचे किसान, खरीदी में हो रही देरी पर जताई चिंता
- Today’s Top News: 3 इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार, आरक्षक सुसाइड मामले में SIT का गठन, सनी लियोन के नाम पर युवक ले रहा था महतारी वंदन योजना का पैसा, चोरी के शक में पिटाई से अधेड़ की मौत, राजधानी में करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Rozgar Mela: 71,000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, कल PM मोदी देंगे ज्वॉइनिंग लेटर
- PM मोदी का MP दौरा: केन-बेतवा लिंक परियोजना की रखेंगे आधारशिला, SPG की टीम ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश