रेणु अग्रवाल, धार। Bhojshala Survey: मध्य प्रदेश की धार में स्थित भोजशाला में एएसआई (Archeological Survey of India) ने 27 जून को सर्वे पूरा कर लिया है। ये सर्वे करीब 98 दिन चला। सर्वे पूरा होने के बाद आज भी ASI की टीम 100वें दिन सुबह 8 बजे भोजशाला में 9 अधिकारी और 27 मजदूरों के साथ पहुंची। इसमें एएसआई के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर भुवन विक्रम सहित अन्य सदस्य शामिल है।
ED की बड़ी कार्रवाई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NNIPL कंपनी की 26 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी की जब्त
भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने 98वें दिन में सर्वे का काम पूर्ण कर लिया था। ASI की टीम आज 100वें दिन भी सुबह 8 बजे भोजशाला में 9 अधिकारी और 27 मजदूरों के साथ पहुंची है। सर्वे के अंतिम दिनों में पूर्वी उत्तरी भाग में खुदाई के दौरान निकली मूर्तियों को सर्वे रिपोर्ट में शामिल करने के लिए उनकी क्लीनिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ड्राइंग की जा रही है।
इसके साथ ही दस्तावेजीकरण का काम करने के साथ-साथ लेबलिंग का काम भी किया जा रहा है। कल शुक्रवार होने चलते भोजशाला में टीम सुबह 6:00 बजे पहुंची थी और 12:00 निकल गई थी। बतादें कि पर्यटकों के प्रवेश पर अभी भी प्रतिबंध है।
लेकिन मंगलवार को हिंदू के पूजा करने और शुक्रवार को मुस्लिम के नमाज अदा करने की अनुमति है। भोजशाला के सौंदर्यकरण के साथ संरक्षण का भी कार्य किया जा रहा है। रोजाना की तरह टीम की सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक