हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लूटपाट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी बीच लसूडिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। ये छात्र मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चैन स्नेचिंग करते थे।
लसूडिया थाना पुलिस ने चैन स्नेचिंग के मामले में मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन राव और अंकित पटेल के रूप में हुई है, जो देवास के निवासी हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चैन स्नेचिंग करते थे। उन्होंने इंदौर, उज्जैन और देवास में कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया था। चलती सड़कों पर महिलाओं के गले से सोने की चेन खींच कर वे फरार हो जाते थे।
लसूडिया थाना पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए के सोने के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी लूटे गए आभूषणों को देवास स्थित कैपरी गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड और धन वर्षा गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में गिरवी रखकर लोन लेते थे। लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से बरामद किए गए जेवरातों की जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इनकी गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों का भी खुलासा होगा। आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, कहीं इन आरोपियों का और किसी बड़े गिरोह से संबंध तो नहीं है। आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक