इदरीश मोहम्मद, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ-साथ तेंदुओं की भी संख्या में इजाफा हुआ है यही कारण है कि अब राह चलते ही लोगों को बाघ और तेंदुए की दीदार होने लगे हैं। लेकिन इन दोनों रिहायशी क्षेत्र के पास एक वयस्क तेंदुआ की दस्तक से लोग दहशत में हैं। क्षेत्र में एक बार फिर पत्थर की बनी बाउंड्री पर तेंदुआ आराम फरमाता दिखा गया है।
मामला पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले साइंस कॉलेज के पीछे बनी पहाड़ी का है। जहां इन दिनों एक वयस्क तेंदुए की चहलकदमी दिखाई दे रही है। हाल ही में यह तेंदुआ पहाड़ पर आराम फरमाते हुए दिखा। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और लोगों ने तेंदुए का आरम फरमाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं जब मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को लगी तो मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी तरह तेंदुए को जंगल की ओर भगा दिया।
बतादें कि अक्सर ही इस तेंदुए को इस क्षेत्र के आसपास देखा जा चुका है। जिस कारण वहां रहने वाले लोग दहशत में हैं। आमतौर पर तो तेंदुआ एक शर्मिला वन्यजीव है, लेकिन इसके अचानक हमला करने की प्रवृत्ति से भी लोग भली भांति परिचित हैं। जिस कारण लोग दहशत में हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम ने तेंदुए को जंगल की ओर भगा दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक