कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर फैब्रिक कैनोपी पोर्च हिस्सा गिरने के मामले की जांच के लिए मुंबई से स्पेशल टीम जबलपुर पहुंच रही है। उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर टीम जांच के लिए आ रही है। 27 जून की सुबह डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल के गो एंड ड्रॉप जोन में केनोपी टेंट का हिस्सा गिर गया था। जिससे नीचे खड़ी अधिकारी की कार चकनाचूर हो गई थी। जांच के बाद टीम रिपोर्ट नागरिक उड्डयन विभाग को सौंपेगी।

पीएम मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण किया था

बता दें कि डुमना एयरपोर्ट का साढ़े चार सौ करोड़ की लागत से विस्तार हुआ है। टर्मिनल का लोकार्पण 10 मार्च 2024 को पीएम मोदी ने वर्चुअली किया था। ये हिस्सा 100 करोड़ रुपए में तैयार हुआ है। केनोपी के लिए एक करोड़ रुपए की राशि दिल्ली की केजीएन कंपनी के द्वारा खर्च की गई थी। वहीं अब मामले की जांच का कर स्पेशल टीम इसकी रिपोर्ट उड्डयन विभाग को सौपेंगी।

NKG कंपनी को मिला था एयरपोर्ट निर्माण का ठेका

साढ़े 450 करोड़ रुपए से बनकर तैयार हुआ जबलपुर का एयरपोर्ट बनाने का ठेका नई दिल्ली स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी NKG को मिला था। साल 2019 में शुरुआती तौर पर NKG कम्पनी को 165 करोड़ रुपए में एयरपोर्ट बनाने का ठेका मिला था। जिसका जून 2019 में कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m