शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कैंपेन के तहत भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने अपनी मां विद्या शर्मा के साथ पौधे रोपकर अपनी सहभागिता निभाई है। पौधरोपण कार्यक्रम ईदगाह हिल्स स्थित कैंसर हॉस्पिटल ग्राउंड में हुआ। CAA कानून के तहत भारतीय नागरिकता मिलने वाली छात्रा संजना मेलवानी ने भी अपने परिवार के साथ पौधे रोपे। इस दौरान सभी धर्मो के धर्म गुरु मौजूद थे। इस दौरान सांसद आलोक शर्मा ने ‘ग्रीन भोपाल क्लीन भोपाल’ का संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम में सांसद शर्मा ने कहा कि बिना जनप्रतिनिधियों को भरोसे में लिए भोपाल में एक भी पेड़ काटा तो खैर नहीं होगी। अब भोपाल का बेटा आपके साथ है। बिना जनप्रतिनिधियों को कॉन्फिडेंस में लिए कोई कार्य योजना बनी तो ऐसे अफसरों की खैर नहीं। यह मेरी समझाइश भी और चेतावनी भी है। जिन अफसरों ने 29 हजार पेड़ काटने का प्रस्ताव बनाया था, उन्हें सद्बुद्धि देने के लिए में उन्हे पौधे भेंट करुंगा। ताकि, भविष्य में ऐसी नुकसानदायक योजना न बनाए, जिससे सरकार की छवि खराब हो।
देर से दफ्तर आने वालों पर बड़ा एक्शनः कलेक्ट्रेट के 14 कर्मचारियों को जारी हुआ नोटिस
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक