कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल के नवनियुक्त संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने आज चार्ज ले लिया है। जिसके बाद वह सबसे पहले ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना से मुलाकात करने पहुंचे। संभाग के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के बीच ग्वालियर अंचल के लॉ-इन ऑर्डर को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
चार्ज संभालने के बाद मनोज खत्री ने कहा, मेरी प्राथमिकता रहेगी कि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके। मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अंचल के सभी जिलों में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो। इसके लिए वह निरंतर प्रयास करेंगे। अंचल की कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे यह भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
इसके अलावा नए संभाग आयुक्त मनोज खत्री के तेवर अवैध उत्खनन को लेकर भी तल्ख नजर आए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि खनन माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ वह कार्रवाई करेंगे। माफिया पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर ग्वालियर चंबल अंचल में माफिया का सफाया करने के लिए मैदान में वे खुद उतरेंगे।
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि, ग्वालियर चंबल अंचल में इलीगल माइनिंग रोकना एक बड़ा चैलेंज है। लेकिन वह कॉन्फिडेंट है कि पूरी तरह इलीगल माइनिंग पर नकेल कसने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि इलीगल माइनिंग से राजस्व की भी हानि हो रही है। इसके अलावा राजस्व से जुड़े हुए सभी मामलों को समय पर निपटने का काम भी करेंगे,अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारियों को राजस्व से जुड़े मामले अति शीघ्र निपटाने के निर्देश उन्होंने जिम्मा संभालते ही दे दिए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक