भोपाल। अयोध्या में बीजेपी की हार पर उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है. चेक पोस्ट पर अवैध वसूली रोकने के लिए मोहन सरकार का बड़ा फैसला लिया है. ग्वालियर में लेट से दफ्तर आने वाले 14 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. मैहर में सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 28 जवानों को Out Of Turn प्रमोशन देकर सम्मानित किया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

अयोध्या में हार पर उमा भारती ने दे दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की कम सीट आने और अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। कुछ तो वहां के दुकानदारों को बॉयकॉट करने तक की बात कह रहे हैं। और कह रहे हैं कि वे लोग श्री राम को मानने वाले नहीं हैं। अब इस मुद्दे पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हर रामभक्त हमें वोट देगा, ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

चेक पोस्ट पर अवैध वसूली रोकने मोहन सरकार का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश में परिवहन के दौरान चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की काफी शिकायत सामने आ रही थी। जिसके बाद इस पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि इंटर स्टेट कनेक्टिंग बॉर्डर में परिवहन विभाग की चौकियों में होमगार्ड के जवान तैनात होंगे। पढ़ें पूरी खबर

देर से दफ्तर आने वालों पर बड़ा एक्शन

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में देर से दफ्तर आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।कलेक्ट्रेट के 14 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार ने नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

चलती कार पर सरिया से लदा ट्रक पलटा

मध्य प्रदेश के मैहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज चलती कार पर सरिया से लदा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 1 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

CM मोहन ने 28 जवानों को दिया Out Of Turn प्रमोशन

CM डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट पुलिस लाइन के कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन में तैनात होकफोर्स और जिला पुलिस के 28 जवानों को Out Of Turn प्रमोशन देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम से पहले सीएम ने पौधारोपण भी किया है. वहीं इस कार्यक्रम में सांसद भारती पारधी, विधायकगण, प्रशासनिक अमला और जवानों के परिजन मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर

एयरपोर्ट हादसे को लेकर एक्शन में सांसद

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर 2 दिन पहले हुए हादसे को लेकर बीजेपी सांसद आशीष दुबे एक्शन में नजर आए। दिल्ली से लौटने के बाद तत्काल सांसद आशीष दुबे ने एयरपोर्ट जाकर हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

जब कलेक्टर बने शिक्षक

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के कलेक्टर इन दिनों सुर्खियों में हैं। जिले की शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए वे किसी अधकारियों के बयान के भरोसे नहीं रहे। बल्कि खुद ही स्कूलों की निरिक्षण पर निकल पड़े और बच्चों से उनके पाठ्यक्रम के सवाल पूछे। इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने छात्रों से अंग्रेजी की किताब भी पढ़वाई लेकिन वे किताब नहीं पढ़ सके। पढ़ें पूरी खबर

मददगार बनी मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता का एक और उदाहरण देखने को मिला है। जिसके कारण सीहोर जिले के बुधनी के नीमतोन ग्राम के 5 माह के बच्चे के माता-पिता के जीवन में खुशियों ने दस्तक दी है। बच्चे के जीवन को बचाने के लिए अर्थ के अभाव में खुद को असहाय मानने वाले माता- पिता ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। पढ़ें पूरी खबर

कार्य में लापरवाही बरतने वाले 2 पटवारी को किया निलंबित

इंदौर कलेक्टर एक बार फिर एक्शन मोड में हैं। लगातार अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले कलेक्टर आशीष सिंह ने सात पटवारी पर कार्रवाई की है। इंदौर कलेक्ट्रेट में पटवारियों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए सात पटवारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इनमें से दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि पांच अन्य के 15 दिन के वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

महिला ने लगा दी तीसरी मंजिल से छलांग, मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा कि कूदने से पहले महिला ने किसी से 10 मिनट तक फोन पर बात की फिर अचानक से तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर

MP में प्ले स्कूल की तरह बनेंगे आंगनवाड़ी केंद्र

मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ियों को निजी प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। 1200 करोड़ से आगनबाड़ी निजी प्ले स्कूलों जैसी बनेंगी। इसके अंतर्गत 11 हजार आंगनबाड़ियों को शामिल किया गया है। आंगनबाड़ियों का निर्माण और रेनोवेशन किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m