वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. फिर गला घोंट कर मार डाला और शव को पानी की टंकी में फेंक दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी आशीष ने नाबालिग से दरिंदगी की और उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को काशीराम अपार्टमेंट की पानी टंकी में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी और बच्ची का घर पड़ोस में है. आरोपी बच्ची के घर आता-जाता रहता था और वह उसे अंकल कहकर पुकारती थी. वह नाबालिग को परचून की दुकान पर साथ ले जाकर चॉकलेट भी दिलाता था.
किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि चॉकलेट वाले अंकल ही बच्ची के दुष्कर्म करेंगे और उसे मार डालेंगे. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग के शव को पानी टंकी से बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया और वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक