शिवा यादव,सुकमा. आज भी जवानों की दिन की शुरुआत मुठभेड़ से हुई, सर्चिंग पर निकले कोबरा बटालियन 206 की टीम के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गया. मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक घायल नक्सली को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार औऱ विस्फोटक समाग्री भी बरामद किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक चिंतागुफ़ा थाना क्षेत्र के एलमागुडा गोंदराजपाड के बीच यह मुठभेड़ हुई है. जहां कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करना शुरु कर दिया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग शुरु कर दी. मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से फरार हो गए.

मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के घटना स्थल से एक भरमार बन्दूक, एक घायल नक्सली, विस्फोटक बनाने की समाग्री बरामद किया गया है.