Mamata Banerjee on CJI Chandrachud: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने कोलकाता में शनिवार को ‘नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी’ के पूर्वी क्षेत्र-द्वितीय क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। इसमें पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं। इस दौरान ममता बनर्जी ने CJI चंद्रचूड़ के सामने ही न्यायपालिका को लेकर कुछ ऐसा कह दी, जिसे लेकर हर तरफ चर्चा होने लगी। इस दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम भी मौजूद थे।
ममता बनर्जी ने न्यायपालिका को बिल्कुल प्योर यानी शुद्ध और ईमानदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को राजनीतिक पूर्वाग्रहों से भी मुक्त होना चाहिए।
ऑनलाइन होगा NEET Exam! नीट पेपर लीक के बीच सरकार का बड़ा….- NEET Paper Leak
उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में बात करते हुए क्षमा चाहती हूं। मेरा मकसद किसी को भी अपमानित करना नहीं है। मगर मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया इस बात का ध्यान रखें कि न्यायपालिका में कोई राजनीतिक पूर्वाग्रह नहीं होना चाहिए.। न्यायपालिका को शुद्ध, बिल्कुल शुद्ध, पवित्र और ईमानदार होना चाहिए, ताकि लोग इसकी पूजा करें।
‘इस बार जनता कुर्सी से ऐसा उतारेगी की कुछ करने के लायक भी नहीं…’ – Prashant Kishore
सीएम ने न्यायपालिका को लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंदिर और न्याय प्रदान करने वाली सर्वोच्च संस्था के तौर पर बताया। उन्होंने कहा, “ये मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर की तरह है। न्यायपालिका लोगों की है, लोगों के द्वारा और लोगों के लिए है…और न्याय पाने और संवैधानिक अधिकारों को बनाए रखने की अंतिम सीमा है।
‘वे फेल होने के बाद भी खुद को पास बता रहे’- Amit Shah
ममता ने क्यों दिया ये बयान
दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने हाल ही में 2016 टीचर भर्ती टेस्ट के तहत नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। सीएम ममता ने इसे लेकर हाईकोर्ट की आलोचना की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेताओं के जरिए न्यायपालिका के एक हिस्से को प्रभावित किया जा रहा है। वहीं, फैसला सुनाने वाले हाईकोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपना पद छोड़ दिया और फिर बीजेपी में शामिल हो गए। यही वजह थी कि चुनाव प्रचार के दौरान ममता ने कहा था, “युवा आपको कभी माफ नहीं करेंगे। आपके जरिए सुनाए गए सभी फैसलों पर सवालिया निशान पैदा होता है। मैं न्याय पर बात नहीं कर सकती हूं, लेकिन फैसलों पर टिप्पणी जरूर कर सकती हूं। उन्होंने आगे गंगोपाध्याय के जरिए दिए गए कई फैसलों पर सवाल उठाया था. अभिजीत गंगोपाध्याय को तामलुक लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत भी मिली है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक