जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं. राजस्थान दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले अजमेर पहुंचकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अकीकत के फूल और चादर पेश कर जियारत की. उसके बाद वे पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान राहुल गांधी ने अपने गोत्र का भी नाम लिया. राहुल ने खुद को कौल ब्राह्मण और अपना गोत्र दत्तात्रेय बताकर पूजा की. इस दौरान राहुल गांधी के साथ राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलेट औऱ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे.
Congress President @RahulGandhi pays his respects at the Bramha temple in Pushkar. pic.twitter.com/embjIBYNCx
— Congress (@INCIndia) November 26, 2018
आपको बता दें कि राहुल गांधी के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना और खुद को ब्राह्मण बताने को लेकर भाजपा लगातार उनको अपने निशाने पर लेते रही है. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी का गोत्र तक पूछ लिया था.
इसके पहले राहुल गांधी अपने राजस्थान दौरे को लेकर अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, “अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर शीश झुका कर, आज की राजस्थान यात्रा की शुरुआत होगी. वहाँ से पुष्कर, ब्रह्मा जी के दर्शन करने आऊँगा| आज पोकरण, जालोर और जोधपुर में जनसभाएं होगें”
अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर शीश झुका कर, आज की राजस्थान यात्रा की शुरुआत होगी| वहाँ से पुष्कर, ब्रह्मा जी के दर्शन करने आऊँगा|
आज पोकरण, जालोर और जोधपुर में जनसभाएं होगें।
आप, Facebook Live के माध्यम से मेरे साथ चल सकते हैं| https://t.co/NraAeqJJAH pic.twitter.com/jV4cSSDWgv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2018
राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 11 दिसंबर को सभी पांचों राज्यों के नतीजे आएंगे. राहुल के राजस्थान दौरे की तस्वीरें और वीडियो कांग्रेस ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. जिसमें राहुल गांधी पूजा करते नजर आ रहे हैं.
राजस्थान के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi ने पुष्कर के प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/YHEJjyiNuk
— Congress (@INCIndia) November 26, 2018