शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हार की समीक्षा करनी चाहिए, हमारी सहानुभूति उनके साथ है। उन्हें विचार करना चाहिए कि 230 में 207 विधानसभा कांग्रेस क्यों हार गई है। लोकतंत्र में केवल एक ही पार्टी हो ऐसा नहीं हो सकता है। एमपी में कांग्रेस को उबरने में समय लगेगा। हम बूथबूथ पर जाकर मेहनत करते हैं।
राजस्थान के साथ 20 साल पुरानी चल रही उलझन होगी खत्म- CM मोहन
रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कृष्णा आर्केड मार्केट बूथ नं 313 बाग सेवनिया में पौधारोपण किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ सुनी। वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज इतिहास बनने जा रहा है, राजस्थान के साथ 20 साल पुरानी चल रही उलझन खत्म होगी। हमने अन्य राज्यों के साथ संबंध अच्छे करने को लेकर लंबित योजना को लेकर निर्णय ले रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम भोपाल आ रहे हैं। राजस्थान सरकार के अधिकारियों की टीम भी मध्य प्रदेश पहुंच रही है। पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतरराज्यीय नदी लिंक परियोजना मूर्त रूप लेगी।
विधानसभा सत्र और कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर कही ये बात
कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र और कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर सीएम ने कहा कि हम पूरी तरीके से तैयार है। विपक्ष का काम है सदन में सवाल पूछना, वह अपनी तैयारी करें। जनता ने प्रमाण दे दिया है कि वह बीजेपी के साथ है। जनता ने लोकसभा की 29 सीटें भाजपा को दी है। डॉ यादव ने कहा कि विधानसभा के साथ-साथ 5 करोड़ पौधारोपण का कार्यक्रम भी शुरू होगा। भोपाल में 6 तारीख को 12 लाख पेड़ लगाए जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई
मुख्यमंत्री मोहन यादजव ने T20 विश्व कप की जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने असंभव को संभव कर के दिखाया है। सूर्य कुमार यादव का कैच सभी को याद रहेगा। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक