Hardik Pandya: टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया 7 रन से जीती. टीम को जिताने में हार्दिक ने अहम रोल अदा किया. उन्होंने 3 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. इसमें खतरनाक बैटर हेनरिक क्लासेन भी शामिल थे. जिनके विकेट के बाद टीम इंडिया ने मैच में वापसी की थी. जीत के बाद हार्दिक का दर्द छलक गया.

Hardik Pandya: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराकर खिताब जीता और इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 साल बाद भारत को दूसरी टी20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाई है. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में हुआ, जिसमें अफ्रीकी टीम 177 रन चेज नहीं कर सकी और 7 रनों से हार गई. इस जीत में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अहम रोल रहा, जिन्होंने 52 रन बनाकर टीम इंडिया से मैच छीन रहे हेनरिक क्लासेन को आउट किया और मैच का रुख पलट दिया.

इस विकेट के बाद टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की. पांड्या ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर को आउट करके 16 रन डिफेंड कर दिए. टीम इंडिया के खिताब जीतते ही हार्दिक की आंखों में खुशी के आंसू थे. उन्हें रोता देख रोहित शर्मा दौड़कर उनके पास आए और उन्हें जादू की झप्पी दी. मैच के बाद हार्दिक ने बड़ा बयान दिया.

एक दिन फिर से चमकूंगा- हार्दिक

फाइनल में जीत के बाद हार्दिक ने कहा ‘यह जीत बहुत खास है, मैं बहुत भावुक हूं. हम बहुत कठिन मेहनत कर रहे थे, लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा था, लेकिन आज हमने वो हासिल किया है, जो पूरा देश चाहता था. सबसे ज्यादा खास बात यह है कि मेरे पिछले छह माह कैसे गुजरे, मैंने एक भी शब्द नहीं कहा. मुझे पता था कि अगर मैं लगातार मेहनत करता रहूंगा तो एक दिन फिर से चमकूंगा.’

मैने एक शब्द भी नहीं कहा

पिछले छह महीने याद करते हुए हार्दिक का दर्द छलक गया. उन्होंने कहा ‘मेरे बारे में बहुत सी बातें कही गईं, कोई भी व्यक्ति हार्दिक पांड्या को नहीं जानता, लेकिन सभी ने मेरे बारे में बात की, मैं हमेशा से ही जीवन में परिस्थितियों के माध्यम से ही उत्तर देने में विश्वास करता हूं. मैं अनुग्रह में विश्वास करता हूं, हमें अनुग्रहपूर्ण होना चाहिए.’
 
मुझे दबाव में खेलना सबसे ज्यादा पसंद

हार्दिक पांड्या ने मैच में दबाव की स्थिति पर कहा ‘इस तरह का अवसर तो और खास होता है. हमारा हमेशा से मानना रहा है कि केवल प्लान को सही तरीके से लागू करने, मैच के दौरान शांत बने रहने और दबाव में ना बिखरने से जीत मिलती है. इसका पूरा क्रेडिट बुमराह और अन्य गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने अंतिम 5 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. मैंने हर बॉल पर अपना 100 प्रतिशत देना चाहता था. मुझे दबाव में खेलना हमेशा रास आता है. मुझे सबसे ज्यादा खुशी राहुल द्रविड़ के लिए है’.

पिछले 6 महीने में हार्दिक के साथ क्या-क्या हुआ?

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए पिछले छह महीने ठीक नहीं रहे. आईपीएल 2024 के बाद से ही उन्हें ट्रोल किया गया. वो ट्रोल्स के निशाने पर थे. पांड्या को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, यह बात रोहित शर्मा के फैंस को रास नहीं आई और उन्होंने रोहित को सोशल मीडिया पर खूब गालियां भी दीं. हार्दिक का बतौर कप्तान यह सीजन अच्छा नहीं रहा. इसके बाद पत्नी नताशा से तलाक की खबरें भी सामने आई हैं. इसके बाद जब पांड्या ने खिताबी मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया और देश को चैंपियन बनाया तो वो अपना दर्द छिपा नहीं पाए.