T20 World cup 2024 के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान किया. इस लिस्ट में भारत के स्टार प्लेयर विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल है.
T20 World cup 2024: 17 साल बाद टी20 विश्वकप जीतने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. इन दो दिग्गजों के न्यास के ऐलान ने जीत के जश्न के बीच सभी को दुखी कर दिया है. वहीं अब भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बता दें कि इस विश्व कप में सिर्फ इन भारतीय खिलाड़ियों ने ही संन्यास नहीं लिया बल्कि कुछ और दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी क्रिकेट को अलविदा कहा. आइए जानते हैं इस विश्व कप से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं.
विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने पोस्ट प्रजेंटेशन में संन्यास का एलान कर दिया था. कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप और भारत के लिए आखिरी टी20 मैच था. विराट ने सिर्फ टी20 इंटरनेशनल से ही संन्यास का एलान किया. वह टेस्ट और वनडे में खेलते हुए दिखाई देंगे.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया. रोहित ने भी वर्ल्ड चैंपियन बनते ही संन्यास का एलान कर दिया. रोहित ने भी सिर्फ टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया. विराट कोहली की तरह वह भी टेस्ट और वनडे खेलते हुए दिखाई देंगे.
रविंद्र जडेजा
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारुप से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। हालांकि, रविंद्र जडेजा ने साफ किया है कि भारतीय टीम के लिए वनडे और टेस्ट मैच खेलते रहेंगे.
ट्रेंट बोल्ट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड के सुपर-8 से बाहर होते ही बोल्ट ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपना आखिरी मैच पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ खेला. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए. हालांकि, ट्रेंट बोल्ट वनडे मैचों में आगे भी खेलते दिख सकते हैं.
डेविड वॉर्नर
टी20 क्रिकेट से सन्यास लेने वालों की फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी है. वार्नर ने ने करीब छह महीने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनके करियर का आखिरी टी20 टूर्नामेंट होगा. डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वे वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं.
डेविड वीसा
नामीबिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वीसा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. 39 साल के डेविड वीसा ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में अपने करियर का आखिरी मैच खेला. डेविड वीसा नामीबिया से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक