शिखिल ब्यौहार, भोपाल। पर्यावरण को लेकर अब सरकार सजग हो रही है। इसी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने देश भर में  “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाने का आह्वान किया है। वहीं अब मोहन इसे लेकर मोहन सरकार भी गंभीर है। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने कहा कि “हम लगभग साढ़े 5 करोड़ पेड़ लगाने वाले हैं। हमने प्रयास किया है कि 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच अलग-अलग जिलों में इस अभियान को चलाया जाए।”

ताप्ती का श्रीकृष्ण के प्रति आकर्षण हो गया था… फिर विवादों में घिरे पंडित प्रदीप मिश्रा, भक्तों में आक्रोश, कहा- भ्रामक जानकारी फैला रहे

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुझे संतोष है कि हमारे अपने कई जिले जैसे इंदौर, 51 लाख पौधे लगाने वाला है। भोपाल ने 40 लाख पौधे लगाने का टारगेट लिया है। एक दिन में 11 लाख, 12 लाख पौधे लगाने का भी टारगेट लिया है। ऐसे कार्यों से ही पर्यावरण का माहौल बनता है। ऐसे में पौधारोपण कर न केवल हम पर्यावरण को बचाएंगे बल्कि वानिकीकरण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। इस पूरे आयोजन के प्रति सरकार गंभीर है और लगातार यह अभियान चलता रहेगा।

MP में बंद होंगे चेक पोस्ट: CM डॉ मोहन यादव ने कहा- पारदर्शी व्यवस्था लागू करने उठाया गया कदम

सीएम ने लोगों ने आग्रह कर इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आप अपने परिजनों को लेकर, माता जी को साथ लेकर सेल्फी लें। अगर माता जी नहीं हैं तो उनके चित्र के साथ एक पौधा लगाकर सेल्फी लें। शासन प्रशासन के बताए गए निर्धारित स्थान पर पौधे लगाएं, सरकार उसकी चिंता करेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m