जगदलपुर. शहर से लगे लामनी पार्क में बस्तर जिला आंध्रा समाज द्वारा रविवार को कार्तिक मास वन भोजनम् कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें आंध्र समाज के सदस्य बड़ी संख्या में सपरिवार मौजूद रहे. रविवार सुबह पंडित शंकर राव के सानिध्य में भक्तों ने लामनी पार्क स्थित आंवले के वृक्ष तले भक्ति भाव और पूरे विधि विधान के साथ पहले पूजा-पाठ किया. पूजा विधान के अलावा आंध्र समाज द्वारा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिलाओं और बच्चों के लिये खेल प्रतियोगितायें भी आयोजित किये गये थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आँध्र प्रदेश और ओडिशा से आये कलाकारों की गायकी, मिमिक्री और वाद्य यंत्रों से जमकर समां बांधा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर लोगों ने प्रसाद के रूप में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वन भोज कार्यक्रम में नृत्य, गीत, संगीत की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी. जिसमें महिलाओंए बच्चों के अलावा पुरूषों ने भी भाग लिया. तीन घंटे से अधिक समय तक चले इन कार्यक्रमों के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर मद्दी श्रीनिवास राव, आंध्र समाज अध्यक्ष एम जयंत नायडु, सचिव एम श्रीधर राव, टी कोंडल राव, प्रभाकर नायडू, आदिनारायण राव, के कोटेश्वर राव, दिगंबर राव, राजेश नायडू, यशवर्धन राव, सुब्बाराव, दंतेश्वर राजू, रामकृष्ण नायडू, बी जयराम, रविभूषण राव, ई श्रीनिवास राव, सेनापति ईश्वर राव, जोगा राव, बैकुंठ राव, कोटेश्वर राव, के संतोष, के नागेश राव, एस दंतेश्वर राव, बी सतीश, लशिवा प्रसाद आदि वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारीगण मौजूद रहे.