कुमार इंदर, जबलपुर। T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के जश्न के दौरान जबलपुर में एक दर्दनाक घटना हो गया. शहर के गोहलपुर थाना इलाके के बधैया मोहल्ले में आतिशबाजी के दौरान स्टील गिलास का टुकड़ा 5 साल के मासूम बच्चे के पेट में जा घुसा. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
दरअसल, टीम इंडिया की जीत के जश्न के दौरान रात भर खुशियां मनाने का दौर चलता रहा. सुबह बचे हुए बमों को मोहल्ले के कुछ बच्चे इकट्ठा कर दुर्गा मंदिर के पास फोड़ ही रहे थे कि तभी दिल दहला देने वाली यह वारदात हो गई. जीत की खुमारी में डूबे बच्चे बमों को यूं ही नहीं फोड़ रहे थे बल्कि वे बम फोड़ने के पहले उसके ऊपर स्टील का गिलास रखकर फोड़ रहे थे. जब बच्चों ने बम के ऊपर स्टील का गिलास रखकर फोड़ा, तभी तेज धमाके के साथ स्टील का गिलास फटा और उसका एक नुकीला टुकड़ा दूर खड़े मासूम के पेट में जा घुसा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
मासूम बच्चे का नाम दीपक उर्फ रुद्र प्रताप ठाकुर बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल विक्टोरिया रेफर किया गया. घायल मासूम जिला अस्पताल पहुंच पाता उसके पहले ही उसकी सांसे थम गई. इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजन मातम में डूबे हुए हैं.
संदिग्ध अवस्था में नाबालिग का आश्रम में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी, बाबा ने जताई हत्या की आशंका
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक