Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर (Alwar) से कलयुगी पत्नी की खौफनाक कहानी सामने आई है। इस कहानी को, जिसने भी सुना, उसने यही बोला- कलयुग है भाई.. यहां महिला ने पहले तो पति को छोड़कर प्रेमी से की Love Marriage की। थोड़े दिन बाद ही उससे बोर हो गई तो अपनी हवस की आग बुझाने दो और Boyfriend बनाए। पति, जब रास्ते का रोड़ा बना तो महिला ने अपने दोनों बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खौफनाक मौत दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो साल पहले हरियाणा में सिरसा के रहने वाले इंद्रपाल (32) की शशि नामक महिला से लव मैरिज हुई थी। वो भी सिरसा की ही रहने वाली है। शशि पहले से ही शादीशुदा थी। उसकी एक बेटी भी है। बावजूद इसके इंद्रपाल ने शशि से शादी की और बेटी को भी अपने साथ रखा।
कुछ समय बाद इंद्रपाल और शशि भिवाड़ी के खुशखेड़ा स्थित आनंदा ग्रीन सोसाइटी में किराए पर रहने लगे> दोनों का एक बेटा भी हुआ। शशि एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करती थी। शादी के बाद भी शशि के कुछ और लोगों से अवैध संबंध बन गए। उनके फ्लैट के ऊपर दूसरे फ्लैट में दो लोग रहते थे। हैदराबाद का बालाकांत और फरीदाबाद का कुलदीप। वो दोनों भी खुशखेड़ा में प्राइवेट नौकरी करते थे। शशि के कुलदीप और बालाकांत, दोनों से अवैध संबंध बन गए थे।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
इंद्रपाल की वजह से शशि को दोनों के प्रेमियों के साथ मिलने में दिक्कत आ रही थी। फिर शशि ने दोनों प्रेमियों संग मिलकर इंद्रपाल को हमेशा-हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दोनों प्रेमियों ने शशि को भिवाड़ी की एक दूसरी सोसाइटी में किराए का कमरा दिलवाया। यहां शशि अपने दोनों बच्चों के साथ रहने लगी। शशि बिना बताए घर से चली गई तो इंद्रपाल परेशान हो गया। तब बालाकांत और कुलदीप ने उसे बताया कि उसकी लापता बीवी के बारे में एक बाबा बता सकते हैं, जो कि तिजारा में रहते हैं। दोनों की बात मानकर इंद्रपाल 28 जून को देर रात तिजारा के लिए निकला। कुलदीप और बालाकांत भी एक स्कूटी पर उसके साथ तिजारा आए। इसी दौरान रास्ते में धारदार हथियार से कुलदीप और बालकांत ने इंद्रपाल की गला रेत कर हत्या कर दी। उसके बाद शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
NEET UG Re-Exam Result 2024: NTA ने जारी किया री-एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस
29 जून की सुबह पुलिस को शव की जानकारी मिली। पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट और कॉल रिकॉर्ड से मृतक इंद्रपाल की पहचान की. पुलिस ने फिर इंद्रपाल की सोसायटी में पहुंचकर उसके बारे में पता लगाया। तब शशि के अवैध रिश्तों की जानकारी मिली। पुलिस ने बालाकांत और कुलदीप दोनों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की। दोनों जल्द ही टूट गए और उन्होंने हत्या की वारदात कबूल ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक