Lonavala Viral Video: महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोनावला में भुशी डैम (Bhushi Dam) से मौत का खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के पांच लोग अचानक आई बाढ़ में रिश्तेदारों के सामने ही बह गए। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया है।

ये BJP की नई टेक्नोलॉजी है रे बाबा! भारी बारिश के बीच हरियाणा में बनाई जा रही नई सड़क? Viral video पर घिरी Haryana Government

महाराष्ट्र के लोनावला में भूशी बांध के पास पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के कई लोग अचानक आई बाढ़ में बह गए। जानकारी के मुताबिक रिश्तेदारों के 16 लोगों का ग्रुप बांध के पास घूमने आया था। भूशी बांध के पास झरने में मस्ती करते समय अचानक पानी का तेज बहाव आ गया जिसमें ये लोग बह गए। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि भारी बारिश के कारण पानी के तेज बहाव में लोगों का पूरा समूह बह गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

पुलिस के अनुसार, पुणे के हडपसर क्षेत्र के सैय्यद नगर के रहने वाले एक ही परिवार के 16-17 लोग पिकनिक मनाने लोनावाला पहुंचे थे। एक निजी बस किराए पर लेकर यह परिवार झरने के किनारे पहुंचा था। जिस परिवार के साथ यह हादसा हुआ है उसके एक परिजन ने कहा कि कुछ रिश्तेदार शादी के लिए मुंबई से आए थे। लोनावला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुहास जगताप ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक आई बाढ़ में परिवार के करीब 10 लोग बह गए। जबकि उनमें से कुछ जान बचाने में सफल रहे, एक लड़की को वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह बचा लिया।

कलयुगी पत्नी ने पति को छोड़कर प्रेमी से की Love Marriage, हवस की आग बुझाने बनाए दो और Boyfriend, फिर शुरू हुआ खूनी खेल

एक ही परिवार के सभी मृतक

 पुलिस ने मृतकों की पहचान शाहिस्ता लियाकत अंसारी (36), अमिमा आदिल अंसारी (13) और उमेरा आदिल अंसारी (8) के रूप में की है। साथ ही तेज बहाव में लापता हुए कुछ लोगों के शव जलाशय के एक किनारे से बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि अदनान सभाहत अंसारी (4) और मारिया अकील अंसारी (9) अभी भी लापता हैं।

New Criminal Laws 2024: नए कानून के तहत दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस, रेलवे स्टेशन के पास गुटखा बेच रहा था शख्स, 10 प्वाइंट्स में जानें हर एक डिटेल्स

पावना बांध से 2024 में बरामद हो चुके हैं 27 शव

लोनावला ग्रामीण पुलिस के अनुसार इससे पहले भी जनवरी 2024 में पावना बांध में चार लोग डूब गए थे। बचाव संगठन वन्यजीव रक्षक मावल के अनुसार इस साल मार्च और मई के बीच मावल तहसील में अलग-अलग जल निकायों से 27 शव बरामद किए जा चुके हैं।

‘दीदी’ ने कांग्रेस के साथ कर दिया खेला! डिप्टी स्पीकर पद पर चल दी ऐसी चाल, फंसा दिया BJP का भी खेल- Lok Sabha Deputy Speaker Election

मानसून शुरू होते ही हजारों पर्यटक भुशी और पावना बांध क्षेत्रों में घूमने आते हैं

बता दें कि जैसे ही मानसून का मौसम शुरू होता है, हजारों पर्यटक भुशी और पावना बांध क्षेत्रों में घूमने आते हैं। इस दौरान पर्यटक अज्ञात क्षेत्रों में चले जाते हैं और स्थानीय अधिकारियों की चेतावनियों की भी उपेक्षा करते हैं। पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने लोगों से आग्रह किया कि है कि वे लोनावला, खंडाला और पावना बांध क्षेत्र में अपरिचित इलाकों में जाकर अपनी जान जोखिम में न डालें। देशमुख ने कहा कि भुशी बांध के पास जहां यह घटना हुई है वो और उसके आसपास का क्षेत्र भारतीय रेलवे और वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय विकसित करने के लिए सभी हितधारकों के साथ एक बैठक की जाएगी।

कत्ल से पहले कुचले थे प्राइवेट पार्ट, काट डाले थे कान-नाक और जीभ, पढ़े दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी – Renukaswamy Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H